Uttar Pradesh
मोहनी एकादशी पर सरयू नदी में नहाने गईं चार लड़कियां डूबीं, एक की मौत…

देवरिया/बरहज
जिला संवाददाता डॉक्टर भगवान उपाध्याय
बरहज। मोहिनी एकादशी पर रविवार को सरयू नदी में नहाने गईं चार लड़कियां अचानक डूबने लगीं। घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल नदी में कूदकर तीन लड़कियों को बचा लिया लेकिन उनमें से एक की डूबकर मौत हो गई।
मछुआरों ने काफी मशक्कत करके किसी तरह लड़की का शव नदी से बाहर निकाला। बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार गांव के पश्चिम टोला के श्यामसुंदर की बेटी 18 वर्षीय अंजली गुप्ता अपनी सहेलियों काजल गुप्ता (19 वर्ष), कल्पना गुप्ता (18 वर्ष) के साथ मोहिनी एकादशी स्नान पर्व पर सुबह करीब छह बजे कपरवार तट पर सरयू नदी में नहाने गई थीं।