Uttar Pradesh

चंडीगढ़ से कुशीनगर साइकिल चलाकर पहुंचे , दस दिन में 15 मजदूर।

 

कुशीनगर

न्यूज संवाददाता:अमित कुमार

कुशीनगर। कोरोना आपदा महामारी के चलते कई श्रमिक परदेश में रहने वाले अपने घरों को लौटने पर मजबूर हैं l जो कि अन्य प्रदेशों से किसी न किसी तरीके से जैसे पैदल,साइकल या किसी के सहयोग से अपने घर गांव को चल दिए हैं।
बताते चलें कि खबर यूपी के कुशीनगर से है जहां के 15 मजदूर चंडीगढ़ में मजदूरी कर रहे थे I पूरे देश में लाक डाउन लगने के चलते काम बंद हो जाने की वजह से मजदूर परेशान हाल हो गए थे I कुशीनगर के मजदूर चंडीगढ़ में फंसे थे जोकि भुखमरी के कगार पर आ चुके थे I चंडीगढ़ में लेबर चौक से काम कर रहे मजदूर कुशीनगर अपने घर आने को मजबूर हो गए थे I परेशान हाल मजदूर कुशीनगर अपने गांव दुदही विकासखंड के अंतर्गत गांव नरहवा आने के लिए साइकिल खरीदकर 23 अप्रैल को चंडीगढ़ से कुशीनगर के लिए रवाना हो गए I मजदूरों का हाल पडरौना विकासखंड के अंतर्गत सिधूआ बाजार मे ठहरने के उपरांत जाना गया I मजदूरों ने बताया कि 10 दिन हो गए चंडीगढ़ से कुशीनगर को रवाना हुए I सफर में कहीं भी किसी भी तरह का प्रशासनिक स्तर से कोई सहयोग नहीं मिला l मजदूरों का गांव आना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती का सबब है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!