राष्ट्रीय सनातन संघ द्वारा कोरोना वारियर्स को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

पचदेवरा ( पंकज दीक्षित ) । राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से बुधवार को कोरोना वायरस से बचाव में जुटे कोरोना वारियर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय सनातन संघ की इस पहल की काफी सराहना की जा रही है। सम्मानित होने वालों में प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। सनातन संघ के ब्लाक संयोजक सूरज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन संघ ने कोरोना से आमजन को निजात दिलाने में लगातार ड्यूटी करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से शनिवार को पाली पीएचसी प्रभारी आनंद शुक्ला व पाली थानाध्यक्ष डीपी सिंह को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्य आगे भी जारी रहेगा। राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से लॉकडाउन के बीच सेवा का काम जारी है।इस मौके पर शोभित शर्मा, अमित, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।