रोस्टर समाप्त, अब खुलेंगी सभी दुकाने

देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से देश एवं प्रदेश में लागू अनलाॅक के तहत आम जनमानस को जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व में निर्धारित रोस्टर को संशोधित करते हुए अब सभी दुकानें प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेगी। यह व्यवस्था अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान सभी को सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क व सेनेटाईजर का प्रयोग सहित अन्य प्राविधानित शर्तो का पालन अनिवार्य रुप से करना होगा। इसका उल्लंघन दण्डनीय होगा। इस दौरान साप्ताहिक बन्दी का भी अनुपालन करना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि मुख्य सब्जी मण्डी प्रातः 04 बजे से 07 बजे तक खुलेगी। सब्जी मण्डी का रिटेल वितरण प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक होगा एवं फल सब्जी मण्डियों को प्रातः 08 बजे से सायं 08 बजे तक जनसामान्य के लिये खोला जाएगा। कहा कि यह व्यवस्था जनपद देवरिया के अन्तर्गत घोषित हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में लागू नही होगी। इसके अलावा रात्रि 09 बजे से प्रातः 05 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन (केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर) निषिद्ध रहेगा। इसका कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।