लखीमपुर- खीरी : तो शादी से बचने के लिए की गई थी सोनी की हत्या

दस हजार के इनामी हत्या अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सतनाम सिंह/एस.पी.तिवारी
फरधान-खीरी।लगभग 2 माह पूर्व हुई सोनी की हत्या में नामजद 10,000 के इनामी अभियुक्त को फरधान पुलिस ने नीमगांव थाना क्षेत्र के एक नर्सरी पौधाशाला से गिरफ्तार किया है।पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने जो बात स्वीकार की है वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाली है।घटना 24/ 25 अप्रैल की रात की है।फरधान थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर निवासी अबरार हुसैन की पुत्री सोनी 17 साल को खीरी थाना क्षेत्र के पन्योरा गांव निवासी अंबरीश कुमार अपने साथी के साथ मिलकर अपने गांव ले गया था।गांव के पास निकली शारदा नहर ब्रांच में सोनी के पैरों में उसी का दुपट्टा बांध कर जिंदा फेंक दिया था,27 अप्रैल को जनपद सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र में अज्ञात किशोरी का शव बरामद हुआ था।जिसकी शिनाख्त सोनी के रूप में हुई थी,3 मई को सोनी की माता मुनिसा की तहरीर पर तालगांव थाने में अमरीश कुमार के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था।मुकदमा पंजीकृत होने के बाद विवेचना फरधान पुलिस को स्थानांतरित की गई थी।पुलिस अधीक्षक पूनम ने अमरीश की गिरफ्तारी के लिए 10,000 का ईनाम रखा था। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम,लोकेश सिंह राणा,आशीष चौधरी ने गुरुवार देर रात अंबरीश कुमार को नीमगांव थाना क्षेत्र के किशननगर ( भूलनपुर) नर्सरी पौधशाला से गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में बात करने पर प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपित ने शादी से बचने के लिए सोनी की हत्या की बात स्वीकार की है उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है।नर्सरी पौधशाला का संविदा कर्मी है आरोपित,पुलिस का कहना है कि आरोपित अमरीश कुमार नीमगांव थाना क्षेत्र के किशन नगर नर्सरी पौधशाला में संविदा कर्मचारी है। अमरीश पहले से शादीशुदा है लेकिन उसका संबंध मृतका से था।मृतका उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी।