लोगों की लापरवाही से फैल रहा संक्रमण: बीईओ

कोविड-19 जागरूकता अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
रुद्रपुर(देवरिया)। कोविड19 संक्रमण रोकने को परिषदीय शिक्षकोंं की बनी वालंटियर टीम ने बृहस्पतिवार को नगर में जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने महामारी से बचाव को लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की।
बीईओ गोपाल शरण मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम ने बस स्टेशन, खजुहा चौराहा, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर और बीआरसी प्रांगण में जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोगों की लापरवाही के कारण देश में संक्रमण फैलता जा रहा है । शासन प्रशासन के साथ हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि बीमारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें। एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए देश के हर शख्स को ईमानदारी से काम करना होगा। बीईओ ने कहा कि शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के अलावा सार्वजनिक जगहों पर मास्क और दो गज की दूरी बीमारी के रोकथाम में कारगर साबित हो रही है । अपने दैनिक और दफ्तर के कार्यों में सतर्कता के साथ जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है। शिक्षकों की टीम क्षेत्र के हर चौराहे और सार्वजनिक जगहों पर जागरूकता अभियान चलाकर बीमारी से बचाव के बारे में लोगों को सचेत कर रही है। इस अवसर पर डॉ अनुज श्रीवास्तव, अभिनंदन कुमार यति, प्रियंका सिंह, अतुल शुक्ला, अखिलेश कुमार गोस्वामी, प्रमोद कुमार, विजय कुमार, अजय सिंह, प्रदीप भाटिया आदि मौजूद रहे।