Deoria

विकास कार्यो मे लापरवाही बर्दाश्त नही: कृषि मंत्री

 

समीक्षा बैठक मेंं बोले कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही

देवरिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अनलाॅक लागू है, इस लिये अब विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ शुरु करें, उसमें तेजी लायें एवं लोगो को रोजगार से जोडने के कार्यो को और गति दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
कृषि मंत्री शाही विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता विकास भवन के गांधी सभागार में कर रहे थे। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के निर्गत प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सावधानी बरतते हुए विकास कार्यो को आगे बढाने को कहा। बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के तहत 32 सडको का निर्माण किया जाना है। बरारी से पाण्डेय चक के सडक निर्माण कार्य को अवर अभियंता को जाकर देखने व कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। देवरिया से गौरी बाजार एवं सीसी रोड निर्माण कार्य में शीघ्रता के लिये निर्देश दिया। मनरेगा के तहत कार्यो का चिन्हिकरण कर अधिक से अधिक लोगो के लिये इसके माध्यम से रोजगार सृजित करने एवं रोजगार उपलब्ध कराये जाने को कहा। बैठक में जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, सदर विधायक जन्मेजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल, सीएमओ डा. आलोक पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, उप कृषि निदेशक डा. एके मिश्र, डीसी मनरेगा गजेन्द्र त्रिपाठी, पीडी महेश नारायण पाण्डेय, डीएसओ विनय कुमार सिंह, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चैरसिया, डिप्टी आरएमओ जितेन्द्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!