विधायक अजय सिंह ने व्यापारियों एवं सफाई कर्मी को लिखित पत्र व गमछा देकर सम्मानित किया

बस्ती( रुबल कमलापुरी )। हर्रैया विधानसभा भाजपा विधायक अजय सिंह ने मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता के साथ परिवार संपर्क अभियान चला कर लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ में राम श्रिंगार ओझा जिला मंत्री कुंवर आनंद प्रताप सिंह ,राजेश द्विवेदी अतुल तिवारी ,शक्तिदीप पाठक ,विमलेंद्र सिंह,आजाद सोनी एवं मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ परिवार सम्पर्क अभियान के अंतर्गत अपने गृह विधानसभा हर्रैया 307 के हर्रैया नगर पंचायत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए लिखित पत्र एवं गमछा,देकर सफाईकर्मियों एवं बाजार वासियों को सम्मानित करते हुये हुए साथ ही कोरोना संकट में सरकार द्वारा किये गए कार्यो एवं निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए इस अभियान का शुभारम्भ किया इस अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी सरकार 2.0 के सफल प्रथम वर्ष की उपलब्धियां और प्रधानमंत्री जी के विचारों को बूथों तक पहुंचाएंगे।