शहला ने 60 लोगों को कांग्रेस मे शामिल कराया
हिरन्दापुर कैम्प कार्यालय पर सदस्यता ग्रहण कराई
रामपुर कारखाना(देवरिया)। कांग्रेस नेत्री शहला अहरारी की देखरेख मे पांच गांवो से 60 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी शामिल लोगों ने पार्टी की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया।
कांग्रेस नेत्री शहला अहरारी ने अपने जनसम्पर्क कार्यालय हिरन्दापुर में ग्राम सारंगपुर , माधोपुर , सिरसियाँ , रामपुर कारखाना व सुखारी टोला के नजमा , मरियम ,सुमन देवी, किरन , गीता , रिषिकेश पाण्डेय , दयानंद पाण्डेय , चन्द्रमोहन मद्देशिया , मीना देवी , विनय कुमार कनौजिया , मुन्ना कुमार , जय राम सिंह , दुर्गेश यादव , मिन्टु चौहान लगभग 60 लोगों को कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित कराया। इस दौरान मस्तान काजी , विरेंद्र सिंह , अमित कुमार , नवनीत श्रीवास्तव , रियाजुद्दीन सिद्दीकी , निर्मला देवी आदि लोगों ने सभी को पार्टी मे शामिल होने की बधाई दी।