shamli

शामली पत्रकारिता की आड़ में अवैध गोरखधंधे करने वाले सुमित राठी का पर्दाफाश पुलिस व आबकारी टीम ने बेखौफ होकर किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट विनीत शर्मा शामली

झिंझाना। शामली के झिंझाना में पत्रकारिता की आड़ में अवैध गोरखधंधे करने वाले कथित पत्रकार का आबकारी टीम व पुलिस टीम ने खुलासा किया एक कथित पत्रकार को रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध हरियाणा व उत्तर प्रदेश की शराब बरामद की है पकड़े गए आरोपी पत्रकार का नाम चर्चाओं में आता रहता है झिंझाना क्षेत्र में कोई भी ऐसा गोरखधंधा नहीं है जो इस कथित पत्रकार से बचा हो चाहे इसमें अवैध शराब हो या अवैध खनन हो सुल्फा हो या फिर जुआ सट्टा कोई भी अवैध गोरखधंधा हो तो सब धंधों में लिप्त यह सुमित राठी नामक तस्कर हमेशा मिलता है लेकिन आज इसका पर्दाफाश कर दिया गया है और इस को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

दरअसल आपको बता दें बीती रात आबकारी टीम व झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झिंझाना के उन रोड स्थित एक ब्रज फार्म हाउस पर छापामारी की जहाँ टीम ने ब्रज फार्म हाउस के मेन दरवाजे पर जब ताला लटका हुआ देखा तो उनको शक हुआ जब आबकारी टीम ने देखा कि ब्रज फार्म हाउस के अंदर बेखौफ होकर सुमित राठी नमक युवक अवैध शराब हरियाणा मार्का व उत्तर प्रदेश मार्का की शराब बेखौफ होकर धड़ल्ले से बेच रहा है तभी आबकारी टीम व पुलिस ने सुमित राठी को पकड़ने का प्रयास किया पुलिस को देखकर तस्कर सुमित राठी भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसका काफी दूर तक पीछा करते हुए उसकी घेराबंदी करते हुए शराब तस्कर सुमित राठी को गिरफ्तार कर लिया आबकारी टीम व पुलिस ने ब्रज फार्म हाउस के अंदर संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए हरियाणा मार्क व उत्तर प्रदेश मार्का की अवैध शराब का जखीरा पकड़ने का दावा करते हुए सुमित राठी को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने गिरफ्तार सुमित राठी से पूछताछ की तब एक बड़ा आश्चर्यजनक खुलासा भी हुआ लेकिन पुलिस पत्रकारों के व सत्ता दल के जुड़े नेताओं के दबाव के चलते पत्रकार पर शराब तस्करी प्रकरण में नरमी बरतने के लिए पुलिस मजबूर हो गई और पुलिस ने धाराओं में नरमी बरतते हुए सुमित राठी को ऊन चिकित्सालय में मेडिकल कराने के बाद केराना न्यायालय में पेश किया जहां पर सुमित राठी को जमानत मिल गई है सुमित राठी झिंझाना क्षेत्र का बड़े रूप से अवैध गोरख धंधो को चलाता हुआ आ रहा था सुमित राठी प्रमुख रूप से अवैध रेत खनन माफिया के रूप में क्षेत्र में जाना जाता है सुमित राठी मेरठ से प्रकाशित दैनिक पेपर का कथित पत्रकार बताया गया है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ब्रज फार्म हाउस पर लॉक डाउन के चलते बेखौफ होकर ओवररेट पर धड़ल्ले से शराब बिक रही थी जिसकी शिकायत लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से की जा रही थी लेकिन पत्रकारिता की आड़ के चलते प्रशासन सुमित राठी पर हाथ डालने से कतरा रहा था मंगलवार को आला अधिकारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई से झिंझाना में हड़कंप मच गया और शराब तस्करी में गिरफ्तार सुमित राठी को पूरी रात छुड़ाने के लिए और दलालों का वहां पर जमाव डा लगा रहा वहीं सत्ता से जुड़े नेता व पत्रकारों का दबाव पुलिस प्रशासन पर साफ साफ दिखाई दे रहा था देश में चल रहे लॉक डाउन की भी परवाह नहीं की जा रही थी और अवैध शराब का कारोबार जोरों से चरम पर होना अपने आप में एक आश्चर्यजनक माना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!