शारदा नदी में उतराता मिला अज्ञात ग्रामीण का शव
सूचना पर पहुंची भीरा पुलिस ने पानी से शव को निकलवा कर शुरू की शिनाख्त
कुछ देर पलिया भीरा कोतवाली के बीच सीमा होने के चलते एक दूसरे पर डालती रही पुलिस
पलियाकलां-खीरी। (धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) शारदा नदी में एक ग्रामीण का शव उतराता हुआ लोगों को दिखाई दिया।मामले की सूचना लोगों ने पलिया कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के भीरा सीमा में होने पर भीरा पुलिस को अवगत कराया।सूचना पर पहुंची भीरा पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है।शुक्रवार को शारदा नदी में एक ग्रामीण का शव उतराता हुआ लोगों को दिखाई दिया।शव को देखते ही यह सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर पलिया पुलिस मौके पर जा पहुंची लेकिन शव के भीरा सीमा में होने के चलते पलिया पुलिस ने भीरा पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही भीरा थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक ग्रामीण की उम्र करीब 50 साल होनी बताई जा रही है।पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त शुरू कर दी।खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।