सड़कों से अभी भी भारी संख्या में गुजर रहे मजदूर
नागल।सरकार द्वारा मजदूरों को घर भेजे जाने के आश्वासन के बाद भी प्रवासी मजदूर दिन रात भारी संख्या में साइकिलों पर तथा पैदल सफर कर रहे हैं। रात के समय नागल से गुजरने वाले बिहार के अरवल तथा अररिया जिला निवासी विकास, शैलेष, मोनू कुमार, अनिल गुप्ता, सोनू कुमार, अनिल मौर्य, दुर्योधन तथा उत्तर प्रदेश के बरेली व बहराइच जिला निवासी जीवाराम, नेकपाल, प्रमोद, शिवम, अनिल कुमार नें बताया कि वें सभी चंडीगढ़ में फैक्ट्रियों में काम करते थे, कोरोनावायरस के चलते सभी फैक्ट्रियां बंद है, फैक्टरी मालिकों नें चार-पांच दिन तो राशन दिया लेकिन इसके बाद उनकी किसी ने भी सुध नहीं ली तथा फैक्ट्री मालिक नें उनकी मजदूरी की रकम भी उन्हें नहीं दी, भूखे प्यासे रहकर ही अब तक वहां रहे लेकिन अब हमें हर हाल में अपने घर लौटना है।
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार नें सभी को एक इंटर कॉलेज में भोजन कराते हुए वहीं रात्रि प्रवास कराया तथा उन्हें सहारनपुर जाने की सलाह देते हुए कहा कि सरकार नें सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक भेजने के लिए रेल व बसों का संचालन शुरू कर दिया है।