Sultanpur

सड़क बनी तलाब, जान जोखिम में डालकर किया जा रहा सफर

बिरसिंहपुर बगिया गांव के सड़क का हाल

सुल्तानपुर (विनोद पाठक)। एक दौर था सपा सरकार का कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र चमकती हुई सड़कों के नाम से जाना जाता था, लेकिन वह वक्त गया,वह दौर गया,अब समय आया दूसरी पार्टी का, तो सड़क का दृश्य खुद ही सब कुछ बयां कर रहा है कि सदर जयसिंहपुर में विकास कार्य किस कदर हुआ और हो रहा है। बानगी के तौर पर बरौसा से बिरसिंहपुर की सड़क है जो आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। तालाब में गड्ढा है या गड्ढे में तालाब यह सहज अंदाजा लगा पाना बड़ा मुश्किल भरा काम है।इसी जलभराव के बीच से किसी तरह अपने को बचाते हुए बाइक सवार और वाहन गुजरते हैं। भाजपराज में सुल्तानपुर में विकास की खुली पोल बिरसिंहपुर बगिया गांव चौराहा सड़क मार्ग खोल रहा है।सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। जो गढ्डा मुक्त सड़क के दावे को आइना दिखा रही है। यहां की सांसद मेनका गांधी और क्षेत्रीय विधायक सीता राम वर्मा हैं।इनके के क्षेत्र में विकास कार्यों की खुली पोल बिरसिंहपुर बलिया गांव चौराहे को जोड़ने वाला यह मार्ग खोल रहा है।आज राहगीरों के लिए मुश्किल का सबब बना हुआ है। आने जाने वाले राहगीरों ने बताया कि यह बरसात के समय में पानी भरा रहता है वैसे भी इस सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि आने वाले जाने वाले राहगीर अपनी जान बचाकर किसी तरीके इस सड़क से आते जाते रहते हैं। तो वहीं कुछ पत्रकारों ने बताया कि उनके द्वारा इस मामले में कई बार खस्ता हाल सड़क का मुद्दा उठाया गया, लेकिन न तो क्षेत्रीय विधायक और न ही प्रशासनिक अमले ने ही कोई ठोस कदम उठाया। अब तक जगह है क्षेत्रीय पत्रकारों ने अभी बताया कि आए दिन सड़क खराब होने के चलते सड़क हादसा होता रहता है कहीं राहगीर साइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल होता है तो कहीं बाइक सवार आमने सामने अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। जिससे जानमाल का काफी नुकसान होता है,लेकिन सरकार गड्ढा मुक्त करने की बात तो करती है सड़कों को लेकर सुल्तानपुर में बस सारा काम कागजों में ही होता है। बरसात का समय है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बरसात के समय में कुछ न हो तो जहां पर सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, वहां पर राबिस व गिट्टी डलवा कर थोड़ा बहुत तो सही कराया जाए। जिससे आने जाने वालों को कोई दिक्कत न हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!