Gorakhpurब्रेकिंग न्यूज़
सफाई बेवस्था को लेकर नगर निगम गोरखपुर की खुली पोल

सफाई बेवस्था को लेकर नगर निगम गोरखपुर की खुली पोल
निर्वाण टाईम्स
गोरखपुर(राजेश शीलंकुर)।गोरखपुर हडहवा फाटक से एच0 एन0 सिंह चौक को जाने वाली सड़क पर जगह जगह जल भराव होने के कारण राहगीरो को काफी मुसीबत का सामना करना पड रहा है व नाले की सफाई ना होने के कारण यह स्थिति उतपन्न हूई जब हमारे संवाददाता से टेलीफोन के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी मुख्य अभियन्ता ई० सुरेश प्रसाद से वार्ता हूई तो उन्हो ने बताया की आगे नाले का निर्माण हो रहा है इस वजह से यह स्थिति उतपन्न हूई है मै इसे दिखवा लेता हूँ ।