सभी थाना परिसर मे हुई धार्मिक गुरुओं की बैठक
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र के निर्देश पर सभी थाना परिसर मे मन्दिर महन्थ, मस्जिद मौलाना और सम्भ्रांत लोगों की बैठक हुई। बैठक मे सोमवार से मन्दिर, मस्जिद, चर्च व गुरुद्वारा के खुलने वाले कपाट को लेकर सोशल डिस्टेंशिंग और मास्क की उपयोगिता पर चर्चा की गयी।
कोविड19 के चलते सभी धार्मिक स्थलो पर लाकडाउन नियम के अन्तर्गत हर तरह के पूजा-पाठ पर रोक लगा दी गयी थी। ढ़ाई माह से बन्द पड़े सभी धार्मिक स्थल अब खुलेंगे। जिसको लेकर सभी थाना के थानाध्यक्षों ने अपने अपने थाना पर बैठक कर हैण्ड सेनेटाइजिंग, सोशल डिस्टेंशिंग और मास्क लगाने की जानकारी दी गई। सभी ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मंदिर व मस्जिद के पुजारियों, मौलाना व संभ्रांत व्यक्ति के साथ बैठक कर लॉकडाउन से संबंधित नियमो के बारे में दिशा निर्देश दिया गया। जहाँ पूर्व की भांति पूजा अर्चना होगी। जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। मन्दिर व मस्जिद में पांच लोग ही एक साथ पूजा पाठ करेंगें।प्रति दिन धार्मिक स्थलों का सेनेटाइजर करना अनिवार्य होगा। मुँह पर मास्क, फेसकवर जरूरी है।इस दौरान क्षेत्र के पुजारी,मौलाना व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।