समाजसेवी के पिता के जन्मदिवस पर रोटी बैंक ने किया दूध वितरण
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । लॉक डाउन के निरन्तर 77वें दिन बिना रुके भूखे ज़रूरतमंदों में भोजन वितरण, दूध वितरण एवं राशन वितरण का कार्य कर रही सामाजिक संस्था के बैनर तले आज जिले के युवा समाजसेवी एवं संस्था के जिला प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी कर्ण सिंह राणा के पिता के जन्मदिन के अवसर पर संस्था पदाधिकारियों द्वारा शहर में बिलग्राम चुंगी स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय में रह रहे प्रवासी श्रमिको के नौनिहालों में दूध एवं राशन आदि का वितरण किया गया।
इस मौके पर संस्थापक अरुणेश पाठक ने जिला प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी कर्ण सिंह राणा के पिता के जन्मदिवस पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि संस्था पदाधिकारियों के अपार सहयोग एवं मार्गदर्शन से लॉक डाउन के 77वें दिन भूखे जरूरतमंदों एवं बेसहाराओं की मदद करती आ रही है इसी क्रम में आज बिलग्राम चुंगी स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के नौनिहालों में दूध का वितरण एवं शहर में चिन्हित जरूरतमंदों में राशन आदि का वितरण किया गया है।
संस्था की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना जायसवाल ने कहा संस्था के सभी सदस्यों का लगातार ज़रूरतमंदों में वितरण का कार्य अत्यंत सराहनीय है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा संस्था को हर सम्भव मदद की जाती रहेगी। इस मौके पर संस्था के जिला प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रभारी कर्ण सिंह राणा, ओम टंडन, सत्यम मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।