Saharanpur

सहारनपुर के युवक की मौत उत्तराखंड के ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप

 

मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम।

परिजनों को बगैर बताए कराया पोस्टमार्टम।

सहारनपुर। साहरनपुर के युवक की हादसे के बाद मौत,उत्तराखंड के ठेकेदार पर परिजनों लगाया हत्या का आरोप। परिजनों के बिना ही मृतक का किया गया पोस्टमार्टम। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में मच गया कोहराम। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है।

जनपद के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के जनता रोड स्थित गांव लखनौती कला निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह का 25 वर्षीय बेटा सुभाष 2 माह पूर्व में थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव अलेडी निवासी ठेकेदार हसीन व आशु के साथ उत्तराखंड के देवला गांव थाना थराली जनपद चमोली मैं मजदूरी के लिए गांव के ही बंटी कपिल मोनू अमन के साथ काम के लिए गए थे।बताया जा रहा है कि विगत 3 दिन पूर्व में लखनौती कला निवासी रुकमेस द्वारा अपने भाई सुभाष से हालचाल जानने के लिए फोन किया था लेकिन वही फोन ठेकेदार द्वारा उठाया गया जिस पर इस दौरान ठेकेदार ने जवाब में बताया की आपके भाई को चोट लगी है जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा है वह इतनी बात सुनकर उपरोक्त युवक सुभाष के भाई के हाथ-पैर फूल गए बताया जा रहा है कि जबकि सुभाष की मृत्यु हो चुकी थी वहीं ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में पोस्टमार्टम करा दिया गया जिसके शव को लेकर उत्तराखंड से गाड़ी चालक कान सिंह पुत्र पान सिंह सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली अंतर्गत लखनौती कला लेकर पहुंचा जहां पर इस दौरान सुभाष की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया गांव में सव पहुंचने पर ठेकेदार के खिलाफ तरह-तरह की चर्चाएं उठने लगी जबकि वहीं मृतक के भाई अनिल और मृतक की मां शिमला ने ठेकेदार हसीन पर हत्या का आरोप लगाया कहां की ठेकेदार ने उनके बेटे की हत्या की है जिसकी सूचना पोस्टमार्टम के समय भी परिजनों को नहीं दी गई कहां की ठेकेदार ने केवल सव को गाड़ी में घास कूड़े की तरह लाकर घर भिजवा दिया लेकिन वह स्वयं मृतक के घर नहीं पहुंचे वही मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना थाना देहात कोतवाली को दी घटना की सूचना पर थाना देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है वही इस संबंध में फोन द्वारा ठेकेदार हसीन से बात की गई तो उन्होंने फोन पर बताया की मामले को लेकर उनका आपस में समझौता चल रहा है उधर इस संबंध में थाना देहात कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह पवारका चौकी प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया की यह घटना चमोली क्षेत्र की है जहां पर एक्सीडेंट ट्रैक्टर चलाते समय खाई में गिरने से मृतक युवक को गंभीर चोट आ गई थी जिससे वह घायल होने के बाद मौत हो गई थी और ठेकेदार पक्ष की ओर से भी कुछ लोग मृतक के परिजनों से मिले और दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर समझौता कर लिया जिसमें अब मृतक के परिजन कोई कार्रवाई नहीं जाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!