Basti
सांउघाट में सीडीओ ने किया निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण,दिए निर्देश
बस्ती( रुबल कमलापुरी )। जिले के सांउघाट विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकरी जई में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल की बाउंड्री वाॅल का कार्य शुरू नहीं हुआ था जिस पर सीडीओ ने 14 दिन के अन्दर अधुरें कार्य को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया है निरीक्षण के दौरान डीपी.आर.ओ विनय कुमार खंड विकास अधिकारी मंजू त्रिवेदी,एडीओं पंचायत रामचंद्र वर्मा,एडीओं ISB सुनील कुमार आदि मौजूद रहें।