सीएम के जन्मदिन पर हियुवा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

रामपुर कारखाना(देवरिया)। सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही की अगुवाई में हिंदू युवा वाहिनी के 20 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं ने रामपुर कारखाना पहुंचे रक्त सचल वाहन बैंक मे रक्त दान किया।
रक्त लेने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने सचल वाहन शुक्रवार की दोपहर रामपुर कारखाना नगर पंचायत केपी सिंह के दरवाजे पर पहुंचा नीरज ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है। इससे दूसरे लोगों को जीवन मिलता है। हिन्दू युवा वाहिनी के नगर संयोजक सतीश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। डॉ मुकेश कुमार और डॉ सरोज शर्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कार्यकर्ताओं का रक्तदान कार्यक्रम शुरू कराया। इस दौरान सतीश वर्मा, नगर महामंत्री जितेश पांडेय, सभासद राजू यादव, रविंद्र सिंह, अनिल सिंह, राजू चौरसिया, गंगा सागर यादव, प्रवीण यादव, अमर जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, संतोष वर्मा, सोनू जायसवाल, उमाशंकर मद्धेशिया, अमन सिंह एवं जितेंद्र मद्धेशिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर उपस्थित रहे।