सीएम के जिले की बड़ी खबर।
सीएम के जिले की बड़ी खबर।
गोरखपुर जिले के दक्षिणाचल में स्थित कौड़ीराम कस्बे के दवा ब्यवसासियो ने कौड़ीराम चौकी इंचार्ज के अबैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए अपनी दवा के दुकानों को बंद कर दिया। इसकी सूचना कौड़ीराम में निवास कर रहे सीओ नितेश सिह को हुई तो उन्होंने दवा ब्यवसाईओ को एक एक कर बुलाकर कारण पूछा तो वह भी दुकान खोलने के एवज में चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला की अबैध वसूली की बात सुनकर दंग रह गए। कल ही एक ब्यवसाई अरुण राय ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर एक एक हजार रुपये की धन बसूली का आरोप कर चुके है जिसकी जांच भी क्षेत्राधिकारी को संदर्भित है ,इतना ही नही कौड़ीराम कस्बे के ब्यवसाई गौतम राय से चौकी प्रभारी ने सूखे मेवा एवं हल्दी राम की सोनपापड़ी,रसगुल्ला की माग खुद अपने हाथों लिखकर दिया है उत्पीड़ित कौड़ीराम के सभी ब्यवसाईओ ने सीओ बाँसगाव को शिकायती प्रार्थना पत्र सौपकर चौकी इंचार्ज के विरुद्ध रपट दर्ज करने के साथी ही उनके निलम्बन की माग भी किया है।