सीओ के स्थानांतरण पर राजनीति कर रहे नौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मुकदमा दर्ज

पिछले दो दिनों से लगातार लोगों द्वारा किया जा रहा था धारा 144 का उल्लंघन
उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर हुए स्थानांतरण के बाद राजनीति की रोटियां सेक रहे थे लोग
पलिया में तैनात पूर्व सीओ राकेश नायक के अधिकारियों द्वारा स्थानांतरण के बाद राजनीति की रोटियां सेक रहे 3 महिलाओं सहित छह लोगों को पुलिस ने कस्टडी में लेते हुए धारा 144 का उल्लंघन का दोषी पाते हुए मुकदमा दर्ज किया
धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।पूर्व सीओ राकेश नायक का उच्चाधिकारियों ने हाल ही में सीओ ट्रैफिक के पद पर स्थानांतरण कर दिया था।सीओ के स्थानांतरण होने के बाद कुछ लोगों ने इसे मुद्दा बनाते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनीं शुरू कर दी थी।पिछले दो दिनों से धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग भीड़ के रूप में पहुंचकर तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन देकर सीओ के स्थानांतरण पर रोक की मांग कर रहे थे।शुक्रवार को स्थानांतरण रोके जाने की मांग को लेकर तहसील पहुंचे लोगों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का चाबुक चलाया और 3 महिलाओं सहित 9 लोगों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद एसडीएम पूजा यादव व सीओ कुलदीप कुकरेती के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के दोषी पाने के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की।देश में इन दिनों वैश्विक महामारी के रूप में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है। जहां शासन-प्रशासन संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे आवश्यक काम ना होने पर घर से बाहर ना निकले वहीं हाल ही में सीओ के पद पर तैनात रहे राकेश नायक के विभागीय स्थानांतरण के बाद कुछ लोगों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हुए तहसील में पहुंचकर उनके स्थानांतरण रोके जाने की मांग को मुद्दा बनाते हुए लगातार धारा 144 का उल्लंघन करने में जुटे हुए थे। शुक्रवार को एक बार फिर कुछ लोग इसी मुद्दे को लेकर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए तहसील में जा पहुंचे। प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भी जब लोग नहीं माने तो मजबूरन पुलिस ने 3 महिलाओं सहित नौ लोगों को कस्टडी में लेते हुए उन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि शहर के मोहल्ला रंगरेजान में हाल ही में कोरोना संक्रमित युवक के पाए जाने के बाद प्रशासन की नींद उड़ा दी है।प्रशासन ने युवक के अलावा उससे संबंधित 16 अन्य लोगों को क्वॉरंटीन किया है।पलिया शहर में लगातार कोरोना संक्रमण से ग्रसित दूसरा केस निकलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।वहीं कुछ लोग भीड़ के रूप में लगातार तहसील में पहुंचकर वायरस को तेजी के साथ बढ़ने की दावत दे रहे हैं। जानकारी देते हुए एसडीएम पूजा यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन के बाद धारा 144 के उल्लंघन के साथ विभिन्न धाराओं के तहत 3 महिलाओं सहित नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिये गये हैं।