सुल्तानपुर : चांदा का पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिव हरि मीणा ने किया निरीक्षण

चांदा/सुलतानपुर :- पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिव हरि मीणा चांदा पहुचकर थाना परिसर व प्रतापगढ़ बार्डर सोनावा हाइवे का निरीक्षण कर जायजा लिया । लाक डाउन के बाद पुलिस अधीक्षक का पहला दौरा था ।उन्होंने थाना परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया ।थाना परिसर की स्वच्छता को सराहा भी ।उसके उपरांत उन्होंने हाइवे बार्डर प्रतापगढ़ सीमा से सटे सोनावा पहुँचकर जायजा लिया । वही आने जाने वाले राहगीरों को रोककर स्क्रीनिंग कराकर जाँच करायी । तैनात टीम को हिदायत भी दी कि सभी बाहर से आने वाले लोगो की अवश्य जाच कराये । मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरा जनपद लाक डाउन का पालन कर रहा है ।जिला पूरी तरह सकुशल है हमारा विभाग जनपद की सेवा में तत्पर है । सी ओ लम्भुआ लालचन्द्र चौधरी कोतवाल चांदा चन्द्रभान यादव चौकी प्रभारी कोइरीपुर विजय कुमार गुप्ता आदि लोग भी मौजुद रहे ।