सोनहा थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव में एक विवाहिता फांसी के फंदे से झूल गई

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। सोनहा थाना क्षेत्र अहिरौला गांव निवासी कमलेश शर्मा के मुताबिक गुरुवार शाम को उसके घर रिश्तेदार आए थे। उनकी खातिरदारी में उसकी बहन ने बेडरूम में पड़ी चादर को रिश्तेदारों के बैठने के लिए बिछा दिया। इस पर कमलेश की पत्नी सीमा शर्मा (उम्र 24 वर्ष) बुरी तरह नाराज हो गई ननद द्वारा रिश्तेदारों की मेहमाननवाजी में चादर बिछाने को लेकर सीमा ननद की बजाय पति पर ही बरस पड़ी। गुस्से में कमरे में जाकर अंदर से सिटकनी बंद कर लिया। पति कमलेश के अनुसार करीब एक घंटे बाद रात नौ बजे सीमा ने दरवाजा नहीं खोला तो अनहोनी की आंशका में उसने तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख सकते में आ गया। सीमा दुपट्टे का फंदा बनाकर छत में लगे पंखे से झूल रही थी। पति ने उसे नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पर सीओ रूधौली शक्ति सिंह, एसएचओ सोनहा राजेश कुमार मिश्र व चौकी प्रभारी असनहरा विनय सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।