हरियाणा से आए हुए व्यक्ति को निकला करोना पाज़िटिव
क्षेत्र में दहशत का माहौल
देवेन्द्र बाजपेई/विक्की शुक्ला
मैगलगंज-खीरी।मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी औरंगाबाद के अमरोलिया ग्राम में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल अमरोलिया ग्राम में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया आनन फानन में प्रशासन ने उस स्थान को सील कर दिया है पाज़िटिव व्यक्ति 2 जून की हरियाणा से अपने अमरोलिया आया था जिन्हें होम क्वारन्टीन किया गया था। और इनका सैम्पल जाँच के लिये भेजा गया था जिनकी शुक्रवार देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी।रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया साथ ही संक्रमित जहाँ रह रहे थे उसके 500 मीटर एरिया को सील कर दिया गया है और कई बैरिकेडिंग बनाई गई हैं उस मोहल्ले के लोगो को घर मे ही रहने की सलाह दी गयी है।कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सख्ते में आ गया है कोविड 19 टीमो का गठन करके डोर टू डोर स्कैनिंग की जा रही है उपजिलाधिकारी मितौली दिग्विजयसिंह एवम क्षेत्राधिकारी मितौली शीतांशु कुमार एवं चौकी इंचार्ज औरंगावाद नितीश भरद्वाज ग्राम अमरोलिया में जाकर लोगों को जागरुक किया साथ ही घर मे ही रहने की अपील की।