Basti
हरियाणा से लौटे 24 लोगों का जिला प्रशासन ने किया क्वारंटाइन
सुबास पाठक न्यूज़ संवादाता बस्ती
बस्ती: हरियाणा से बस्ती लौटे 24 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद उन्हें एहतियातन क्वारंनटाइन किया गया है। कोरोना संकट के चलते घोषित लॉक डाउन में हरियाणा में फंसे जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 24 लोगों को लेकर परिवहन विभाग की बस सोमवार को दिन में 11 बजे हर्रैया पहुंची।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देशन में पहले से तैयार स्थानीय प्रशासन ने भदावल स्थित सावित्री देवी स्मारक बालिका इंटर कॉलेज भदावल में डा.आरके सिंह, धीरेंद्र मिश्रा आदि ने लोगों का थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया। ब्लॉक प्रमुख हर्रैया योगेंद्र सिंह ने क्वारंटाइन किये गए लोगों के लिए जलपान व भोजन का प्रबंध करवाया। तहसील प्रशासन यहां अभी और लोगों के पहुंचने की संभावना जता रहा है।