Sultanpur
हवन पूजन के साथ नए सत्र की हुई शुरुआत
सुलतानपुर। गनपत सहाय पीजी कालेज में 09 जून 2020 को महिला परिसर में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए हवन – पूजन के साथ नए सत्र की शुरुआत की गई। पूजा अर्चना के साथ नए सत्र 2020 – 2021 के लिए स्नातक बी.ए,बी.एस-सी,बी.काम.बी.एस- सी.एजी, बी.एस-सी गृह विज्ञान प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश फार्म वितरित होने लगा है,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.के मिश्र एवं महाविद्यालप्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य आशीष पांडेय ‘सनी ‘मुख्य यजमान के रूप में हवन पूजन कर नए सत्र की शुरुआत की।कार्यक्रम में डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.एस.पी मिश्र डॉ.विष्णु अग्रहरि,डॉ.पवन पांडेय,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दुर्गेश मिश्र,अनिल,सुबोध,लल्लनकुमार,राजकुमार पाण्डेय,आशुतोष श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।