Basti
एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर बस्ती कोतवाली पुलिस के मिली बड़ी कामयाबी

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। 284 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का डायरेक्टर गिरफ्तार एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह, सीओ गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाल रामपाल यादव की टीम को मिली सफलता पुलिस ने अभियुक्त मनोज अधिकारी को किया गिरफ्तार जमा धन को कम समय मे दो गुना करने और प्लाट देने के नाम पर करते थे ठगी अभियुक्त मनोज सरकारी द्वारा अन्य अभियुक्तो से मिलकर जनता से धोखाधड़ी कर उन पैसो लगाते थे प्रापर्टी खरीदने में धोखाधड़ी कर पंजाब, राजस्थान, नई दिल्ली, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, अहमदाबाद, बिहार में प्रापर्टी में किये है उपयोग। एसपी हेमराज मीना ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर विनोद यादव, सब इंस्पेक्टर कन्हैया पांडेय, कास्टेबल हरेन्द्र यादव, अभिषेक कुमार रहे शामिल।