कठिनइयांँ नदी के उफान से मुण्डेरवा असनहरा का मुख्य मार्ग बंद
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। बहुप्रतीक्षित असनहरा खास कठिनइयांँ नदी पुल बस्ती जनपद के जगदीशपुर मुण्डेरवा एवं सन्त कबीर नगर के असनहरा खास का रास्ता कठिनइयाँं नदी के उफान लेने के कारण बंद हो गया है बहुप्रतीक्षित असनहरा खास कठिनइयांँ नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करते हुए शैलेश कुमार राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन ने कहा कि कार्यदायी संस्था के लापरवाही के कारण पुल धीमी गति से बनाने का काम किया गया जिसके कारण पुल का दो दीवाल अधूरा ही रह गया राजभर ने आगे कहा कि अगर कार्यदायी संस्था ने जनभावनाओं का सम्मान किया होता तो निर्माण सामग्रियों को पर्याप्त मात्रा में समय रहते ही उपलब्ध कराते हुए मजदूरों की संख्या बढ़कार नदी के उफान लेने के पहले ही पुल का निर्माण पूरा करा दिया गया होता कार्य दायी संस्था द्वारा जहाँ पुल निर्माण पन्द्रह दिन में पूरा करने का दावा किया जा रहा था सवा महीने में भी पूरा न करना कार्यदायी संस्था का दावा हवा हवाई साबित होने के साथ ही उसके विपरीत में वैकल्पिक ब्यवस्था के आवागमन हेतु ग्रामीणों द्वारा चंदे से निर्मित बाँस के लकड़ी का पुल भी कार्यदायी संस्था द्वारा अपने उपयोग में ले लिया गया और आवगमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यस्था भी नही किया गया जिससे ग्रामीणों में कार्यदायी संस्था के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है श्री राजभर जी द्वारा कार्यदायी संस्था के जे. ई.प्रभात मौर्या एवं एक्स.ई.एन. सुनील दूबे जी के मोबाइल पर बात करने पर लाकडाउन का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेनेे का बात कहा हैं श्री राजभर ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जनहित में ग्रामीणों के आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यस्था किये जाने एवं नदी का जल स्तर घटने पर तत्काल तेजी से पुल निर्माण पूरा करा कर आवागमन खोलने की माँग कार्यदायी संस्था से किया है।