कांग्रेस की ‘महारसोई’ से बड़ी संख्या में जरूरत मन्दो की थाली में पहुंचाया गया भोजन
सुलतानपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व मे जिले की सुल्तानपुर व लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भी ‘सेवा सत्याग्रह’ कार्यक्रम के अंतर्गत अजय कुमार लल्लू की महा रसोई मे आज पूड़ी सब्जी वितरित की गई। सप्ताह भर चलने वाली रसोई में तरह-तरह के पकवान बनाए जा रहे हैं । रसोई के पाँचवे दिन जिला कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ताओं ने मिल कर भोजन बनाया और दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इसकी पैकिंग करते हुए जिले के विभिन्न गांवो और चौराहों के साथ साथ लाऊहर पश्चिम, कुछमुछ, बभनगवा,अभिया कला व लम्भुआ और पी. पी. कमैचा ब्लाक के विभिन्न गांवों के मजदूरों को भोजन वितरित किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जन सेवा व श्रमिकों की सेवा करना कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है लेकिन आज की वर्तमान सरकार किसानों और मजदूरों के दमन करने मे लगी हुई है परन्तु कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी आज कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कांग्रेस नेता फिरोज खान की तरफ़ से लौहर पश्चिम, लौहरदक्षिण, रसूल पुर, उदयपुर, आदि गावों मे जरूरत मंद लोंगो को भोजन कराया गया। इस रसोंई कार्यक्रम मे लाल पद्माकर सिंह, फिरोज खान ,नफीस फारुकी, तेज बहादुर पाठक, आर. बी. पाण्डेय, कंचन सिंह ,डॉ इरफान, इरफान गाजी, सुहैल खान, अनवर, पवन मिश्रा नन्हे, शक्ति प्रसाद तिवारी,बलराम तिवारी,विनोद्, विजयपाल प्रमुख,देवेन्द्र तिवारी,डीसी पांडेय, मानस तिवारी, नफीसा खातून,नौशाद हुसैन खान बाबा, समर जीत यादव, ओम प्रकाश तिवारी चौटाला, संजय श्रीवास्तव, सुरेंद्र मिश्रा, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।