MaharajganjUttar Pradesh

कागजों में यातायात माह सड़को पर जाम ही जाम,

कागजों में यातायात माह सड़को पर जाम ही जाम,

महराजगंज। पुलिस यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यातायात माह मनाती है इसके लिए तमाम प्रचार प्रसार भी किया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है इसकी वानगी आप नगर में ही देख सकते है। सड़कों पर यातायात नियमों का उलंघन करने के कारण हजारों लोग काल के गाल में समा जाते है। फिर भी यातायात नियमों का पालन करना लोग मुसीबत समझते है। यातायात नियमों की धज्जी उड़ाने में ऑटो चालक सबसे आगे है। जो प्रतिदिन सड़को पर हादसे को बुलावा दे रहे है।
नगर के मउपाकड़ से लेकर मुख्यालय रोड तथा गोरखपुर मार्ग पर वाहनों की काफी भीड़ लगी रहती है। वही इतने दूर में ऑटो वाले अपना स्टैंड भी बनाये हुये है। लेकिन इतने भीड़ भरी सड़कों पर ऑटो वाले किसी भी यातायात नियम का पालन नही करते है। बीच सड़क पर अचानक ऑटो रोक देना बिना इंडिकेटर दिए अचानक ऑटो मोड़ देना तथा ऑटो पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाना तो आम बात है। यहाँ तक कि अधिकांश ऑटो चालकों के पास ऑटो चलाने के वैध कागजात नही हैं। एआरटीओ कार्यालय में जो चालक पत्र बनाया जा रहा है वहाँ पर भी पत्र बनाने से पहले चालक से पुरी योग्यता की अनदेखी की जा रही है। हाल के दिनों में देखे तो ऑटो चालकों की लापरवाही से की वीभत्स हादसे हुए है जिसका खमियाजा यात्रियों को उठाना पड़ा है। नगर चौराहे पर अभी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसके वजह से आवागमन में वैसे ही यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है वैसे में इन ऑटो वालो का अचानक रक जाना गाड़ियों को पास न देना काफी परेशानी का कारण बन रहा है। नगर के चौराहे पर वैसे भी यातायात पुलिस मुखदर्शक बनी रहती है उसपर से इन चालकों का लापरवाही भरा अंदाज किसी दिन यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से बड़े हादसे का कारण बनेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!