कारागार की खिड़की तोड़कर फरार दोनों अभियुक्तों 48 घण्टे के अंदर स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। दिनांक 09/10.07.2020 की रात्रि में सतीशचन्द्र त्रिपाठी जेलर अस्थायी कारागार बस्ती द्वारा सूचना दिया गया कि विचाराधिन बन्दी अजय कुमार पुत्र छेदी निवासी ग्राम धोबी टोला,मोहम्मद वसीम पुत्र तैयब अली निवासी ग्राम परसा कला थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर जो दिनांक 10.07.2020 की रात्रि में जेल के कैदी बैरक की खिड़की को तोड़ कर फरार हो गये, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया उक्त गम्भीरतम सूचना पर तत्काल पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार व पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व तत्काल फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमे गठित करते हुए दोनो अभियुक्तो पर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा 10000-10000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया, जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मुण्डेरवा सुशील कुमार शुक्ला व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर बुधा नाला के पास थाना क्षेत्र मुण्डेरवा से उक्त दोनो अभियुक्तो को अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनों अभियुक्तो के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना मुण्डेरवा सुशील कुमार शुक्ला,प्रभारी स्वाट टीम,उ0नि0 श्री राजकुमार पाण्डेय,उ0नि0 दुर्विजय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती, महेन्द्र यादव, मनोज राय , मनिन्द्रप्रताप चन्द्र,अभिषेक तिवारी,रमेश गुप्ता,रवि शंकर शाह ,देवेन्द्र निषाद, स्वाट टीम जनपद बस्ती रहे शामिल।