किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौपा
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। भारतीय किसान यूनियन बस्ती सदर तहसील अध्यक्ष फूलचन्द चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये उप जिलाधिकारी को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन उनके स्टेनों को सौंपा । 7 सूत्रीय ज्ञापन में बस्ती तहसील क्षेत्र के किसानों को वर्ष 2019-20 में गेहूं के बीज का अनुदान खाते में दिलाये जाने, फसल बीमा की धनराशि उपलब्ध कराने, अत्यधिक बरसात के कारण अनेक किसानों की फसल डूब गई है उसका आकलन कराकर क्षतिपूर्ति दिलाने, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, गिरे हुये विद्युत पोलों को सही कराने, मिट्टी तेल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जनपद के चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बकाये का व्याज समेत भुगतान कराये जाने, पुरैना गनेशपुर मार्ग एनएच 28 पर रवई नदी पर बने मोतीशिला की ध्वस्त सड़क का निर्माण कराये जाने, जब तक किसानों का गन्ना, गेहूं, धान का भुगतान न हो जाय उनसे बैंकों, बिजली आदि की वसूली न कराये जाने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में राधेश्याम गौड़, लवकुश पाल, गनीराम, त्रिवेनी चौधरी, राम महीपत चौधरी, रामसूरत, रामतिलक, प्रेमचन्द्र आदि शामिल रहे।