केंद्रीय सचिव पहुँचे धौरहरा गाँव,निदेशक पंचायतीराज किंजल सिंह व डीएम ने किया स्वागत

गोण्डा(रुबल कमलापुरी)। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने देखा धौरहरा गांव। सुबह 6:30 बजे ही धौरहरा गांव में गाड़ियों का काफिला पहुंच गया।धौरहरा स्कूल पर जिलाधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल व मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सचिव परमेश्वरन अय्यर का स्वागत किया।उनके साथ में निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह थी।आपको बताते चलें कि अभी हाल में ही जिलाधिकारी नितिन बंसल और सी डी ओ शशांक त्रिपाठी ने अभी हाल में ही धौरहरा गांव को मॉडल बनाने की बात कही थी। उसी कड़ी में इस गांव को भी स्मार्ट स्कूल धौरहरा की तर्ज पर स्मार्ट बनाया जा रहा है। इसके लिए यहां पर एक सामुदायिक शैचालय बनाया जा रहा है। इस सामुदायिक शौचालय में छोटे बच्चों, महिलाओं, पुरुषों के लिए मूत्रालय और शौचालय बनाया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को संभालने वाले परमेश्वरन अय्यर ने गांव को बेहद करीब से देखा जिलाधिकारी और सी डी ओ सुबह ही धौरहरा स्कूल पहुंच गए थे।सबने ग्रामीणों से बात की। उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों को शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।परमेश्वरन अय्यर ने सामुदायिक शौचालय के विषय में जानकारी ली।उन्होंने इसके महत्व को भी ग्रामीणों को बताया। इस दौरान उप निदेशक पंचायती राज एस एन सिंह, पंचायती राज अधिकारी, ग्राम प्रधान राम कुमार गुप्ता,प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत सचिव दिनेश कुमार, मोहम्मद फाख़िर, रोजगार सेवक अवधेश यादव, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष नकछेद,संजय सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।