Basti
कोटेदार के खिलाफ राशन गबन का मुकदमा दर्ज

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत चपिलांव के कोटेदार वीरेंद्र प्रताप के खिलाफ राशन गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक सतेंद्र प्रसाद यादव की तहरीर पर छावनी पुलिस ने कोटेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।कोटेदार पर आरोप है कि प्रवासी श्रमिकों में निशुल्क में वितरण को आए अनाज में बड़ी धांधली की गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर दो जुलाई को स्थानीय विधायक व नायब तहसीलदार खूशबू सिंह ने चपिलांव साधन सहकारी समिति के गोदाम का ताला तोड़कर निरीक्षण किया था। स्टाक से कम अनाज मिला था। एसडीएम हर्रैया ने गोदाम सीलकर मामले की जांच पूर्ति निरीक्षण सतेंद्र प्रसाद का सौंप दी।