Maharajganj

कोरोना के रोकथाम हेतु गठित निगरानी समिति की बैठक पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

कोरोना के रोकथाम हेतु गठित निगरानी समिति की बैठक पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

जिला संवाददाता महराजगंज
मृत्युंजय कुमार मिश्रा


नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार के आदेश के अनुपालन में वैश्विक वायरस कोरोना के रोकथाम हेतु गठित निगरानी समिति की प्रथम बैठक नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय पर आज सकुशल संम्पन्न हुई।इस बैठक में सोसल डिस्टेंस का पालन कैट हुए कोरोना के खिलाफ भविष्य की रणनीति पर मंथन हुआ तथा लोगो को जागरूक करने के तरीके पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
बैठक में यह प्रमुख प्रस्ताव पास हुआ कि नगर या मोहल्ले में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना से प्रशासन को अवगत कराया जाय,ताकि उन्हें कोरेण्टाइन किया जा सके और कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके।
इस अवसर पर गुड्डू खान ने कहा कि “आज के परिवेश में कोरोना जिस तेजी के साथ अपना पाव पसार रहा है उसको देखते हुए समिति के पदाधिकारीयो का दायित्व बढ़ जाता है,और जब तक सभी लोग संगठित होकर इस वैश्विक वायरस के खिलाफ साथ नही देंगे तब तक हमारी मेहनत सफल नही हो पाएगी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष व वार्ड सभासद रामबृक्ष,किसमती देवी,अनिल पटवा,मो0 शकील,पप्पू मौर्या, सुनील जाय0,संजय पाठक,अजय दूबे,पप्पू जाय0, अनिल जाय0, संजय मौर्या,अशोक कुमार,विशाल जाय0, धर्मात्मा जाय0,वृजेश मणि त्रिपाठी,शाहनवाज खान,अनिल मद्धेशिया,रमेश कुमार प्रभारी कोरोना,प्रमोद पाठक, आँगनबाणी सूपरवाइजर सुनीता,एन0एम मीरा सिंह,दुर्गावती देवी के अलावा आँगनबाणी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!