Basti
गड्डी गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार
बस्ती: दुबौलिया पुलिस ने गड्डी गैंग के एक सदस्य को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान उमेश निवासी मूड़ाडीहा थाना धानेपुर जनपद गोंडा के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाने पर दर्ज धोखाधड़ी कर रकम उड़ाने के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। बताया कि 30 जून को दुबौलिया बाजार के भारतीय स्टेट बैक के पास ग्राम अशोकपुर सतहा की रहने वाली पूनम देवी पत्नी धर्मेंद्र को गड्डी गैंग के दो व्यक्तियों ने चार लाख रुपये का लालच देकर उनसे 30 हजार ले लिया था और कागज की गड्डी थमा दी थी। उसी मामले में उमेश की तलाश थी। उससे पूछताछ की जा रही है।