चीन से बने सामान का होगा पूर्णता बहिष्कार – राधेश्याम कमलापुरी

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक बस्ती राधेश्याम कमलापुरी ने कहा भारत चीन की सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 बीर सैनिकों को भावभीनि श्रद्वांजलि अर्पित करते हुये कहा कि शहीदो की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी हमारे सैनिक चीनी सैनिकों को पीतते शहीद हुए हैं हमे अपने वीर सपूतो पर गर्भ है कमलापुरी ने कहा हम सब को निर्णय लेना होगा कि आज से चीन को सबक सिखाने के लिए देश एवं प्रदेश में व्यापारी एवं सभी नागरिक चीनी सामान का बंद कर उनका पूर्णता बहिष्कार करेंगे क्योंकि चीन को सबक सिखाने के लिए उनकी अर्थ व्यवस्था चौपट करनी है कमलापुरी ने एक नारा दिया कि हमारा भारतीय सामान हमारा अभियान आदि कोई भी व्यापारी एवं नागरिक चीनी सामान का प्रयोग नही करेगा जबकि बहिष्कार करेंगा संकल्प ले कि देश के व्यापारी चीन से आयाती सामान की मुद्रा को कई लाख करोड़ तक कम कर देंगे ताकि चीन होश में आये और उसे पता चले कि भारतीय उसकी अर्थ व्यवस्था कैसे चौपत करते हैं चीनी सामान का बहिष्कार करने का कार्यक्रम प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के निर्देश पर कार्यक्रम चलाए जाएंगे ।