जिला पुलिस लाइन में जिले के नोडल अधिकारी ने कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। प्रदेश के दुग्ध आयुक्त एवं जिले के नोडल अधिकारी शशि भूषण लाल,सुशील ने जिले में कोविड 19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया है पुलिस लाइन बस्ती सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान कस्बों में पाया है कि लोग मास्क का उपयोग कम कर रहे हैं इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है जहाँ पर अधिक लोग एकत्र होते हैं वहां कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका अधिक रहती है इसलिए मास्क के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए कहा कि कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की खोजबीन एवं उनकी सर्विलांस के लिए डोर टू डोर टीम की व्यवस्था की गई है अधिकारी गण सुनिश्चित करें कि 60 वर्ष से अधिक आयु या 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे,गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की पहचान हो सकें आयोजित बैठक के दौरान:-
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा,सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका,एडीएम रमेश चन्द्र,सीएमओ डाॅ.ऐ.के गुप्ता,सभी उपजिलाधिकारी,एसीएमओ,प्रभारी चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहें।