जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में हुई बढ़त, आज फिर मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में हुई बढ़त, आज फिर मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज!
महराजगंज/ हरिशंकर गुप्ता:जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में हुई बढ़त, आज फिर मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज!
सावधान रहें , सतर्क रहें क्योंकि अब कोरोना वायरस ने शहर में भी दस्तक दे दी है! अभी तक कोरोना वायरस का खौफ महाराजगंज के अन्य इलाकों में चल रहा था ,लेकिन अब महराजगंज शहर में भी कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिससे अब लोगों अधिक सतर्क रहना पड़ेगा! शहर में कोरोना वायरस मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है!
जिले में रविवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नगर के जयप्रकाशनगर वार्ड समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल नौ लोग पॉजिटिव मिले है।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए नौ मरीजों में जयप्रकाशनगर, कोल्हुई व सिसवां के एक-एक मरीज हैं। परसिया खुर्द के दो तथा कैम्पियरगंज के कड़वार के चार मरीज हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 145 हो गए हैं। वही कोरोना सक्रिय मामले 57 हो गयें हैं।