संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में सत्रह मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है ताकि जगह-जगह भीड़ एकत्रित न हो और सोसल डिस्टेन्सिंग बनी रहे और जो जिस जगह पर वहीं पर रहे ताकि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण न फैले और जिससे इस महामारी से छुटकारा मिल सके ।
वहीं गुरुवार को पुलिस ने विभिन्न प्रान्तों से आये 21 लोगों सूरज पुत्र प्रवीण कुमार शर्मा , जवाहरलाल पुत्र दु:खीराम , कमलेश पुत्र राधेश्याम , अरविन्द पुत्र राधेश्याम , सुमन पुत्र कमलेश , हरिशंकर पुत्र विजयबहादुर , संजय कुमार पुत्र हीरालाल , रविशंकर पुत्र रामचन्द्र रणजीत पुत्र रामचन्द्र , मुन्ना सिंह पटेल पुत्र नन्हेलाल पटेल , शेषमनि पुत्र रामप्रसाद , अशोक पुत्र हरिप्रसाद , राजेन्द्र पुत्र दुखरन , रामचन्द्र पुत्र विपत्तिराम , विमलेश पाण्डेय पुत्र जयमूर्ति , अनिमेष पाण्डेय पुत्र भद्रमणि पाण्डेय , संतोष कुमार पुत्र सेवालाल , छोटेलाल पुत्र राधेश्याम , शनि पुत्र प्रेमचन्द्र , सुभाष पटेल पुत्र जोखूराम , अमर पटेल पुत्र जोखूराम पटेल को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद सात को चौदह दिनों के लिए होमक्वारंटाइन कर दिया गया है और शेष चौदह लोगों को उनके ही गांव के प्राथमिक विद्यालयों में चौदह दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि क्वारंटाइन किये गये लोग क्षेत्र में टहलते हुए पाये जायेंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी ।