जौनपुर : आशा बहू की तहरीर पर अधिवक्ता गिरफ्तार

महराजगंज/जौनपुर (सुशील श्रीवास्तव) । गांव की आशा बहू के साथ छेड़खानी,सरकारी काम में बाधा एव़ं जान से मारने की धमकी के आरोप में पुलिस ने अधिवक्ता लालचंद गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के रामनगर उपधान गांव में आशा बहू बुधवार की शाम गांव में बाहर से आए प्रवासियों का सर्वे करने के साथ उन्हें होम क्वारंन्टाइन के प्रति जागरूक कर रही थी।इसी दौरान गांव के ही अधिवक्ता लालचंद गौतम इस कार्य का विरोध करते हुए गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया।इस संबंध में आशा बहू शैलेश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उस समय उसके साथ छेड़खानी गाली-गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी दिया जब वह कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रवासियों व ग्रामीणों को जागरूक करने का काम कर रही थी। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा,गाली गलौज,जान से मारने की धमकी एवं छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया। बीती रात को पुलिस ने अधिवक्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अंगद प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।