जौनपुर : कई महीनों से बंद पड़ा विद्यालय का हैण्डपम्प

ग्राम प्रधान/ ग्राम सचिव/खंड विकास अधिकारी से कई बार लिखित/मौखिक शिकायत के बावजूद भी संज्ञान में नहीं लिये ब्लॉक के अधिकारी
सुजानगंज/जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जयराजी कन्या जूनियर हाईस्कूल बेर्रा ग्राम पंचायत की इण्डिया हैण्डपम्प मार्का विगत( 6)छः महीने से खराब होकर बंद पड़ी है।इसकी शिकायत ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान. ग्राम सचिव से की गई ।शिकायत के बाद से ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारियों ने संज्ञान में नही लिया है।विद्यालय परिवार. व अभिभावक पानी के लिए दर दर भटक रहे है। वही विद्यालय से कुछ दूरी पर लालबहादुर निषाद की हैण्डपम्प लगभग एक वर्ष से खराब पड़ी है पानी के लिए दर .दर भटक रहा है। हैण्डपम्प की मरम्मत कब होगा इसका उत्तर किसी के पास नही है। विद्यालय संचालक एल.सी.निषाद ने बताया कि  यह हैण्डपम्प फरवरी महीने से खराब होकर बंद पड़ी है। पीने के लिए पानी की बहुत ही जटिल समस्या बनी हुई हैं पर ब्लॉक अधिकारियों को सूचित करने के पश्चात कोई भी अधिकारी संज्ञान में नहीं लिया