संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- कोरोना ने कई देशों को अपने चपेट में ले लिया है ।भारत भी इससे अछूता नही ।ऐसे में जहां कई ngo के स्वयंसेवि संस्था कई स्थानों पर भोजन आदि की व्यवस्था कर रही है वही निभापुर के युवकों ने अपनी एक टोली बनाकर अपने ग्राम सभा आदिपुर चटोरी में जरूरतमंदों को भोजन ,मास्क आदि आवश्यक वस्तुओं को वितरित कर रहे हैं।आनंद तिवारी ने बताया कि हम इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम वासियो से भी सहयोग ले रहे है ।