संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा/जौनपुर। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत आदेपुर गांव में प्रशासन द्वारा दूसरे थानाक्षेत्र के वैश्विक महामारी कोरोना से मरे व्यक्ति की लाश को जलाने को लेकर प्रशासन व ग्रामीणों में झड़प हो गयी । ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे थानाक्षेत्र की लाश को यहां क्यों जलाया जा रहा है । यह पूरी तरह से अन्याय हो रहा है । समाचार लिखे जाने तक झड़प होती रही ।
मौके पर एसडीएम मछलीशहर श्री अमिताभ यादव , क्षेत्राधिकारी मछलीशहर श्री अवधेश शुक्ला ,नायब तहसीलदार कृष्णराज सिंह यादव , बीडीओ पीयूष सिंह व पवांरा तथा मुंगराबादशाहपुर थाने की फोर्स मौके पर डटी रही ।