संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव उत्तर का पूर्वा गांव स्थित शारदा सहायक खण्ड 39 की पटरी पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में टाटा हेक्सा कार यूपी 65 DR 6586 पलट कर गहरे खड्ड में जा गिरी।जिसमे बैठे डॉक्टर समेत दो अन्य आंशिक र्रूप से घायल हो गए।मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गाँव निवाासी व नेवढ़िया स्थित हास्पिटल के डॉ विवेक पटेल अपने दो साथी मनोज पटेल व रामसिंह पटेल के साथ जंघई किसी काम से आये थे।वापसी में जंघई मछलीशहर मार्ग पर कुत्ता बचाने के प्रयास में वृहस्पतिवार की सुबह पलट गई। कार पलटती देख मौके पर समाज सेवी विनिकेत सिंह पहुँच गए।वे अन्य ग्रामीणो की मदद से ट्रेक्टर से खींच कर वाहन बाहर निकलवाया।तीनों को सुरक्षित देख लोगों ने उन्हें घर भेज दिया।