संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- स्थानीय क्षेत्र के बभनियांव गांव में पानी टंकी बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में एक बैल गिर गया । जिसे ग्रामीणों की सक्रियता से बैल को जीवित बाहर निकाल लिया गया। ग्राम प्रधानपति राणा सिंह ने बताया कि पानी की टंकी बनाई जा रही थी उसी के लिए 6 फिट गड्ढा खोदा गया था। लाकड़ाऊंन के चलते काम बंद हो गया था जिसमे एक लंगड़ा साँड़ गिर गया।
मौके पर पहुचे अश्वनी दीपनारायण राजित सहित अन्य लोग की सहायता से बाहर जीवित निकाल लिया गया।