दो समुदाय आमने सामने हुए तो पुलिस समय पर पहुंच कर सम्हाला मोर्चा
माँ बाप के आपत्ति के बाद भी युवती प्रेमी के संग रहने पर अड़ी
जंघई/जौनपुर (आलोक उपाध्याय) ।मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव निवासी युवती दूसरे सम्प्रदाय के लड़के के साथ दस माह पूर्व फरार हो गई थी। परिजनों ने काफी खोज बीन किया पर उसका कही उसका पता नही चल पाया। लॉक डाउन के चलते युवती गांव के प्रेमी के घर मे आकर रह रही थी। इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो वह गांव के बस्ती में पहुच गए और युवती को बरामद कर घर ले आये। किन्तु बीती रात युवती फिर घर से गायब हो गयी। तो परिजन प्रेमी के घर पहुच गए। मामला दो सम्प्रदाय का होने के चलते तनाव बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष मीरगंज राजेश कुमार दल बल के साथ गांव में पहुच गए गांव में बढ़ते आक्रोश से प्रेमी के घर फोर्स तैनात करते हुए लड़की को थाने ले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार – गांव निवासी एक किशोरी का पड़ोस के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका प्रेमी मुम्बई चला गया तो वह कुछ दिन बाद घर से फरार हो गयी और मुम्बई पहुँच गयी। जहा 5 नवंबर 2019 को लड़के के साथ कोर्ट में जाकर शादी कर लिया । मुम्बई से लॉक डाउन में दोनों घर आ गए। परिजनों द्वारा प्रेमिका को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि वह प्रेमी के घर जाने की जिद पर अड़ी रही तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।