जौनपुर : छोटी-छोटी बात पर बड़ी- बड़ी अत्यंत घटनाएं दुःखद – एडीजी वाराणसी

जौनपुर । शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण ने मीडिया से सामने कहा कि, छोटी-छोटी बातों पर हत्या हो जाना पुलिस के लिए चिंताजनक है।उन्होंने कहा कि, पुलिस कमजोर साबित हो रही है ऐसे में इसे तुरंत रोकने के मार्ग पर अग्रसर हो।

उन्होंने सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही। छोटे-छोटे विवाद में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को पाबंद करने की कार्यवाही की बजाय उनके विरुद्ध गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही की जाएगी। महालक्ष्मी ज्वेलरी शोरूम से लूट कांड के मामले में गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, कुछ गिरफ्तारियां व बरामदगी हो चुकी है, शेष गिरफ्तारी शीघ्र ही हो जाएगी।

पुलिसकर्मियों का एक स्थान पर कई सालों तक जमे रहने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि, सामान्यतः कोई भी पुलिसकर्मी एक स्थान पर 3 वर्षों तक रह सकता है, जब तक कि उसे किसी कदाचार में दोषी न पाया जाए। इसलिए बहुत ज्यादा स्थानांतरण किसी समस्या का हल नहीं है।