जंघई/जौनपुर (आलोक उपाध्याय)। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए सरकार को सप्ताह में दो दिन की बंदी का एलान करना पड़ा। इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग बाजारों में बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। भीड़ में भी लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। बंदी के बाद बाजार खुलने के पहले दिन तो भीड़ कम नजर आयी लेकिन, दूसरे दिन से फिर वहीं हाल हो गया। लोग अपनी जिम्मेदारी भूलते जा रहे हैं। अकारण बाजार निकले लोगों के कारण शारीरिक दूरी का पालन भी होता नहीं दिखाई दे रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 55 घंटे की बंदी की घोषणा की थी। बंदी के बाद पहले दिन बाजार खुले तो भीड़ कुछ कम दिखाई दी। लेकिन फिर लोगों ने अपना ढर्रा पकड़ लिया। भीड़ के कारण व्यापारियों को शारीरिक दूरी का पालन कराने में भी मशक्कत करनी पड़ी। जरूरत पर ही घर से निकलें व्यापारियों का कहना है कि ज्यादातर लोग बाजार बेवजह निकले रहे हैं। ऐसे लोगों से अपील है कि बाजार आपके लिए ही हैं, इसलिए जरूरत भरके लिए ही निकलें। कोरोना के खतरे को टालने के लिए प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार पूर्णतया बंदी के आदेश दिए हैं। ऐसे में बाजार सिर्फ पांच दिन ही खुलेंगे। कई व्यापारियों का कहना है कि व्यापार पहले ही ठप है। ऐसे में साप्ताहिक बंदी न की जाए और रविवार को छोड़कर बाकी दिन बाजार खुलने की अनुमति दी जाए।