जौनपुर : जमीनी-विवाद को लेकर दो सगे भाईयों में मारपीट, तीन रेफर

संवाददाता : अर्जुन देव
पवांरा(जौनपुर)- स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत भसोट गांव में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे जमीनी-विवाद को लेकर दो सगे भाईयों सूर्यप्रकाश पुत्र स्व. होरीलाल व ज्योतिप्रकाश पुत्र स्व. होरीलाल के बीच मारपीट हो गयी । मारपीट में चार लोग अंजली पुत्री ज्योतिप्रकाश (16) , उजाला पुत्री ज्योतिप्रकाश (15) सूर्यप्रकाश पुत्र स्व. होरीलाल , पूनम पत्नी रविप्रकाश (26) घायल हो गये । घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक चन्द्रमा पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया भर्ती करवाये , जहां चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की अंजली , उजाला व सूर्यप्रकाश की गम्भीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष सै. हुसैन मुन्तजर ने बताया कि दोनों पक्षों से अभी तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलने पर जांचकर सम्बन्धित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी ।